कवर्धा के अशोक कुमार लूनिया को, छ ग राज्य उपभोक्ता आयोग में न्यायिक सदस्य के रूप में हुआ चयन


कवर्धा :- कवर्धा के अशोक कुमार लूनिया जज के रूप में म प्र में जज एवं छ ग लोक आयोग में विधिक सलाहकार के रूप में एवं बलरामपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बालोद फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।अक्टूबर2021में सेवानिवृत्त हुए।इनकी योग्यता को देखते हुए छ ग राज्य उपभोक्ता आयोग में न्यायिक सदस्य के तौर पर जुलाई 2023 से चयन किया गया है। कवर्धा के गौरव को बढ़ाने के लिए नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीआदित्य झा एवं मित्रगण आदित्य श्रीवास्तव,हफीज कुरैशी,प्रभाकर शुक्ला,एस पी गुप्ता,जी एल वर्मा,सुरेश श्रीवास्तव,उमेश शर्मा ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *