पतंजलि योग समिति द्वारा योग यज्ञ एवं रोग उपचार शिविर का आयोजन
कवर्धा,,कबीरधाम जिले में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय योग यज्ञ एवं रोग उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन, बिलासपुर रोड में आयोजित किया गया है। शिविर पूरी तरह आवासीय है और इसका उद्देश्य योग, प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों एवं प्राकृतिक उपायों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है।
इस आयोजन में पतंजलि सेवा संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा योग, प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के साथ-साथ योग के महत्व और इसके लाभों से अवगत कराया जा रहा है।
शिविर में सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं और हर दिन सुबह से शाम तक विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि सेवा संस्थान की टीम यहां आने वाले लोगों को न केवल योग सिखा रही है बल्कि उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान भी कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन की सराहना की है और इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह शिविर न केवल स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा, बल्कि लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगा।
18 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले शिविर का समापन पांचवें दिन 22 जनवरी को होगा,जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है ताकि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
इस कार्यक्रम में सम्माननीय पूज्य स्वामी यज्ञ ऋषि
स्वामी विप्र देव जी
पूज्य स्वामी नरेन्द्र देव जी
श्री संजय अग्रवाल जी (वरिष्ठ राज्य प्रभारी, भारत दवा न्यास छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,उडीसा)
श्री मनोज प्राणिग्रही जी(राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिती),
श्री गणेश प्रसाद तिवारी जी(अतिथि किसान छत्तीसगढ़),
श्रीराम शर्मा जी(राज्य संगठन मंत्री छत्तीसगढ़),
श्री संजय अग्रवाल जी(कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़),
श्री सुरेश चंद्रवंशी जी*(जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति एवं कार्यक्रम प्रभारी) की उपस्थिति रही