कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संतोष (भक्कू) यादव ने दाखिल किया नामांकन
कवर्धा,,,नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव उर्फ भक्कू यादव सहित सभी 27 वार्डो के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, बकायदा नामांकन रैली निकालकर पूरे उत्साह और जोश के साथ जिला कार्यालय में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। नामांकन दाखिले के बाद कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव उर्फ भक्कू ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत मेरे अलावा सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। श्री यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और हम पूरी ताकत के साथ चुनावीरण में उतरकर सत्तारूढ़ दल भाजपा से मुकाबला करेंगे।
उन्होने कहा कि हमे पूरा विश्वास और भरोसा है कि हमें कवर्धा नगर पालिका की जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। उन्होने कहा कि हम मौजूदा वक्त में विपक्षी दल के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं और उनके हक व अधिकार के लिए सत्ता से लड़ रहे हैं। हमारी लोगों से यही अपेक्षा है कि वे हमारा हांथ मजबूत करेंं ताकि हम जनमानस के हक और अधिकारों के लिए और भी बेहतर ढंग से लड़ सके तथा नगर का समुचित विकास जनभावनाओं के अनुरूप कर सकें । कांग्रेस की नामांकन रैली में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, पार्षद प्रत्याशी भीखम कोसले, पार्षद प्रत्याशी आकाश केशरवानी, पार्षद प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव, पार्षद प्रत्याशी वर्षारानी ठाकुर, पार्षद प्रत्याशी दीपक ठाकुर, पार्षद प्रत्याशी रतन साहू, पार्षद प्रत्याशी बिन्नू तिवारी, पार्षद प्रत्याशी रामायण सिन्हा, पार्षद प्रत्याशी दीपक बधईया, पार्षद प्रत्याशी सीता धुर्वे, पार्षद प्रत्याशी जाउद्दीन तवर, अनीता धुर्वे, सुरेश वर्मा, जयन जायसवाल, चित्ररेखा वैश्णव, जगदीश गुप्ता, मुकुंद माधव कश्यप, रूबी सिंह, धनकुंवर गोप, तनू नामदेव, चुनवा खान, राजेश्वर दुबे, डोगेन्द्र सेन, रामकुमारी साहू, चितरेखा साहू, जितेन्द्र दोषी, हीरेश सतनामी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।