टीबी-मुक्त समाज की ओर: पंडरिया के सुदूर वनांचल क्षेत्र कोदवागोडान में निक्षय निरामय अभियान शिविर
कवर्धा /पंडरिया :- पीएचसी छीरपानी के अंतर्गत आम सेंटर कोदवागोडान में आज सीएमएचओ डॉ बी.एल. राज के निर्देशन मे और बीएमओ डॉ राकेश कुमार प्रेमी के नेतृत्व मे निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 76 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 24 का हीमोग्लोबिन (एचबी) और शुगर,बीपी का परीक्षण किया गया। और 5 लोगों का टीबी चिन्हांकन कर स्पुटम और एक्स रे जांच के लिए रेफर किया गया।
अन्य बीमारी जैसे
मानसिक रोगी ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर के 1,
रूमेटॉयड ऑर्थराइटिस के संभावित 2
सोमेटाइजेशन के 12
स्लिप डिसऑर्डर 3,
डेंटल के 1,
हृदय रोग 1, अस्थमा (सीओपीडी ) 2, रक्ताल्पता के 3,
तथा अन्य कई प्रकार के मरीजों का जाँचकर उपचार किया गया, गया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में जांच कराने के लिए सलाह दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी और कुष्ठ के लक्षणों के बारे में जागरूक किया और बताया कि समय पर इलाज से इन बीमारियों को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
शिविर में बीएमओ डॉ. राकेश कुमार प्रेमी, आरएमए शैलेश पांडेय, एसटीएलएस जेम्स जॉन, जिला एसीएफ कॉर्डिनेटर परमेश्वर यादव, विरेंद्र त्रिपाठी सेक्टर सुपरवाइजर, सभी आरएचओ एवं सीएचओ,आशा कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दीं।
बीएमओ डॉ. राकेश कुमार प्रेमी ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए खुद 54 लोगों का हेल्थ स्क्रीनिंग करके दवाई दी और सभी के समस्याओं को समझते हुए अपील की, “समय पर जांच कराएं और टीबी,कुष्ठ और अन्य कोई भी बीमारियों को हराने में मदद करें। हम सभी की जिम्मेदारी है स्वस्थ समाज का निर्माण!”
*स्वस्थ समाज की ओर हर कदम महत्वपूर्ण है!*