सद्गुरु कबीर की वाणी और विचार आज भी समाज के लिए हैं प्रेरणास्रोत – उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

कवर्धा :- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिले के ग्राम कारेसरा एवं लोहारा रोड स्थित कबीर कुटी, कवर्धा में आयोजित श्री सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने श्री सतगुरू कबीर साहब के तैल्य चित्र में पूजा-अर्चना, पुष्प अर्पण कर बंदगी किया। उन्होंने श्रद्धा के साथ सतगुरु के आदर्शों को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सहित विशेष रूप से कबीरधाम जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान उन्होंने कवर्धा के सद्गुरु कबीर युवा मानिकपुरी पनिका समाज भवन में निर्माण कार्य और ग्राम कारेसरा में कबीर कुटी के लिए 10 लाख रुपए, वार्ड नंबर 6 में 6 लाख रुपए का सामुदायिक भवन और 6 लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब का जीवन-दर्शन और उनका चिंतन आज के समाज में भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना सदियों पूर्व था। वे न केवल एक संत थे, बल्कि सामाजिक सुधारक, जनचेतना के वाहक और आध्यात्मिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उनकी वाणी में सामाजिक विषमता, पाखंड और अंधविश्वास के विरुद्ध गहरी चेतना दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब के विचार जात-पात, धर्म, भाषा और वर्ग से ऊपर उठकर समूची मानवता को जोड़ने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेन्द्र साहू, श्री रोशन दुबे, श्री रवि राजपूत, श्री खिलेश्वर साहू, श्री रूपेन्द्र जायसवाल सहित वरिष्ठ नागरिक, सदस्य उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत दामाखेड़ा में आयोजित संत समागम समारोह ‘‘मांघीमेला‘‘ में सम्मिलित होकर दामाखेड़ा का नाम कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा नाम किए जाने की घोषणा की थी। जिस पर अमल करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव लाकर ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम ‘‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा‘‘ किया गया। वहीं कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत गदहाभाठा का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत सोनपुर तथा बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत चण्डालपुर का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत चन्दनपुर किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने जीवनभर सादा जीवन, उच्च विचार और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया, जिसे हम सभी को आत्मसात करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों, श्रद्धालुओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों, युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।

महात्माओं द्वारा कबीर वाणी, प्रवचन एवं भजनों की दी प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संत-महात्माओं द्वारा कबीर वाणी, प्रवचन एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। कबीर पंथी परंपरा के अनुसार ‘साखी’, ‘सबद’ एवं ‘रमैनी’ की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। संतों ने कबीर साहेब के जीवन प्रसंगों, शिक्षाओं एवं सामाजिक समरसता के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

सद्गुरु कबीर की शिक्षाएं सामाजिक समरसता की नींव – उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज कई प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है, तब सद्गुरु कबीर साहेब की शिक्षाएं हमें सद्भाव, सहयोग और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इस गरिमामय अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, कबीरपंथीय संत समाज, विभिन्न सामाजिक संगठन, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्हभेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *