![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220406_121613.jpg)
झंडा विवाद के बाद बिगड़ा धर्म नगरी का माहौल, छोटी छोटी बातों पर होने लगी लड़ाई, बीती रात भी दो मोटरसाइकिल के आपस मे टकराने के बाद उपजा विवाद
कवर्धा :- राज्य में कवर्धा धर्मनगरी के नाम से मशहूर है लेकिन कुछ माह पहले दो पक्षो में झंडे विवाद के बाद शहर बदमाशो का अखाड़ा बनते जा रहा है, आये दिन शहर में मारपीट और खुलेआम चाकूबाजी आम बात हो गया है । वही बीती रात मामूली बात पर एक युवक को चार से पांच बदमाशो ने जमकर पिटाई कर दी, दरसअल शहर के महामाया मंदिर के पास की घटना बताया जा रहा दोनों युवक अपने अपने बाइक में जार रहे थे आरोपी ने बिना इंडिगेटर सिग्नल दिए गाड़ी को मोड़ दिया जिससे दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हो गई इसी बात पर आरोपियों के द्वारा युवक को अश्लील शब्दो का उपयोग करते हुवे जमकर पिटाई कर दी उसके बाद पीड़ित के भाइयों ने मौके पर पहुंच झगड़ा को शांत कराया, इस दौरान युवक के सिर और पीठ पर गम्भीर चोटें आने के कारण युवक को जिला अस्पतला में इलाज के लिए भेजा गया ।
मौके का फायदा उठाते आरोपी आदिल खान और उसके साथी फरार हो गये । इस बात से गुस्साए लोगों ने गिरफ्तारी के लिए सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया , मामले को बिगड़ते देख sp लाल उमेद एडिशन एसपी मनीषा ठाकुर दल बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया, किंतु आक्रोशित भीड़ मानने को तैयार नही थी। अंततः रात में ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया । तब जाकर मामला शांत हो पाया । फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया जिसमें आदिल खान और उसके साथी पुलिस के हिरासत में है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।।