गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में गणेश तिवारी का एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ नाम दर्ज
कवर्धा,,,गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि हमारी संस्था अद्भूत, यूनिक और दुनिया में पहली बार होने वाली घटना का रिकार्ड रखती है। जैविक खेती करने के लिए एक साथ 35 हजार से अधिक लोगों को शपथ दिलाने के लिए श्री गणेश तिवारी और नेहा तिवारी को यह प्रमाण पत्र देता हूं। नंबर की वैरिफिकेशन होने के बाद ओरिजनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजक गणेश तिवारी ने कहा कि यज्ञ भगवान, भागवत कृपा प्रभु श्रीराम की कृपा से यह आयोजन सफल हो पाया है। भगवान शिव भी प्रसन्न हैं, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। तभी तो संतो का आषीर्वाद मिल रहा है। लगभग 40 करोड़ माताएं प्रतिदिन भगवान में शिव मेें जल और बेलपत्ती चढा रहे हैं। उन्होने गौमाता रक्षार्थ और लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से जैविक खेती करने की शपथ दिलाई और उपस्थित लगभग 35 हजार से अधिक लोगों ने यथा संभव जैविक खेती करने तथा केमिकल व कीटनाशक का उपयोग न करने की शपथ ली।