![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0026.jpg)
40 बैगा परिवारों के अधिकारों की रक्षा करने जोगी कांग्रेस ने लिखा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0025.jpg)
कवर्धा,,,कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले लगभग 40 बैगा परिवार अपनी मूल भूत सुविधाये जमीन, बिजली पानी आवास के लिए दर बदर भटकने को मजबूर हैं बैगा परिवारो को उनका अधिकार दिलाने कलेक्टर कार्यालय पहुचे जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि इन 40 बैगा परिवारों को राजस्व विभाग द्वारा वर्ष 2015/16 में आवास व खेती के लिए अलग अलग पट्टा जारी किया गया है परंतु राजस्व विभाग की
उदासीनता कहे या कमजोरी कहे आज 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनको जारी पट्टे के आधार पर जमीन आबंटन व कब्जा नही दिला पाए हैं आवेदन देने आए सुखीराम बईगा में बताया कि पिछले 7 सालों में हमने कई बार तहसील कार्यालय, sdm कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट चुके है फिर भी हमे न्याय नही मिला रहा है हम और हमारे बच्चे धूप गर्मी बरसात ठंड में घाटों में झोपड़ी पर रहने को मजबूर है आने वाले दिनों में यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग बीबी बच्चों समेत कलेक्टर कार्यालय में डेरा डालकर यही किसी किनारे में झोपड़ी बनाकर रहेंगेआज अपनी समस्या को लेकर सूर्या बाई,चुन्नी बाई , विपिन बैगा महतिना बैगा, मुकु बैगा दुखीराम बैगा, सुकलाल बैगा, सुदर लाल बैगा, जगत राम बैगा, पचो बाई, दसरी बाई, सहित सैकड़ों लोग कलेक्टर कार्यालय पहुचे थे।