![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230518-WA0034.jpg)
तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक भुगतान नगद किए जाने की माँग करते विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को लिखा पत्र
बीजापुर :- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने जिला बीजापुर के अंतर्गत तेन्दूपत्ता सीजन 2023 का संग्रहण संग्रहण कर रहे तेन्दुपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक का नगद भुगतान करने की माँग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने पत्र में कहा कि बीजापुर जिला वनांचल के साथ ही आदिवासी बाहुल्य जिला है तथा यहां निवासरत् नागरिक तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते है एवं दूरस्थ अंचलों के संग्रहकों के जीविकोपार्जन का एक साधन भी है। इस अंचल में निवासरत लोगों के लिये तेन्दूपत्ता संग्रहण एक त्यौहार जैसा होता है। जिला बीजापुर में सभी संग्रहकों के पास बैंक खाता उपलब्ध नहीं है। जिले के ग्रामीण अन्य शासकीय योजनाओं के लिये बैंकों में ज़ीरो बैलेंस में खाता खोल रखा है किन्तु लेनदेन के अभाव में कई खाते बंद हो चुके है, जनधन योजना के तहत खोले गये कई खाते भी वर्तमान में बंद हो चुके है जिन्हें तत्काल शुरू किया जाना संभव नहीं है और नये खाते वर्तमान समय पर खोला जाना भी संभव नहीं है। खाता बंद होने से खाते में राशि अंतरण (जमा) नहीं हो पाता है जिससे ग्रामीण बैंकों तथा विभाग के कार्यालयों में जाकर अनावश्यक परेशान होते है तथा अचल के लोग कम शिक्षित होने के कारण बैंकों में खाता नहीं खोल पाते हैं। विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि बीजापुर जिला अतिसंवेदनषील क्षेत्र है। यहाँ पर अंदरूनी गांवो से बैंकों की दूरी अधिक है।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230518-WA0035-671x1024.jpg)
दूरस्थ अंचल होने के कारण परिवहन के साधन भी उपलब्ध नहीं होने से बैंक शाखाओ से राशि आहरण करने आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीजापुर जिले में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भी वर्तमान में बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा रही है किन्तु उनके भी खाते बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता पारिश्रमिक भुगतान तत्काल उपलब्ध हो जाने से उनके अपनी ज़रूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में आसानी होगी इसलिये तेंदूपत्ता संग्रहकों को तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक राशि का भुगतान नगद हो, जिससे तेंदूपत्ता संग्रहक बैंक शाखाओं की अत्यधिक दूरी तय करने से बचेंगे और बैंकों शाखाएँ भी अत्यधिक होने वाले भीड़ से बचेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में विधायक विक्रम मंडावी ने यह भी कहा कि पिछले दिनों बीजापुर जिले के कई गाँवों के तेन्दूपत्ता संग्रहक एवं ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भी नगद भुगतान कराने को लेकर विधायक और ज़िला प्रशासन को ज्ञापन दिया था और ज्ञापन में वर्तमान बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से होने वाली समस्याओं को अवगत कराते हुए नगद भुगतान की माँग तेंदूपत्ता संग्राहकों ने की थी। इन समस्याओं को देखते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक का नगद भुगतान किये जाने का आग्रह किया है।