कवर्धा में गुरु पूजा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

कवर्धा – दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ प्रमुख स्वामी अखिलेशानंद जी के नेतृत्व में कवर्धा के यूथ क्लब भवन में एक दिवसीय गुरु पूजा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें दिल्ली में पधारे साध्वी अनंता भारती जी एवं साध्वी भक्ति अर्चना भारती जी के मुखारविंद से सत्संग प्रवचनों को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ । वही स्वामी अखिलेशानंद जी के मुखारविंद से भजनों का रसपान किया गया । इस कार्यक्रम में गुरु की महिमा का महत्व बताया गया । गुरु क्यों, कैसा बनाना चाहिए । इस कार्यक्रम में संगत ग्राम कोलेगांव, तिलईभाट, सिपाही, पांडातराई, पुतकी, पंडरिया, साजा, देवरबीजा एवं पूरे जिले के आसपास क्षेत्रों से सैंकड़ों लोग आये हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *