दीपक बैज के पीसीसी चीफ बनने पर कांग्रेसियों में ख़ुशी की लहर

बीजापुर :- बुधवार को अखिल भारतिय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नई दिल्ली ने एक आदेश जारी कर चित्रकोट विधान सभा क्षेत्र से दो बार के विधायक एव बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

सांसद दीपक बैज के बतौर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस नई जिम्मेदारी के लिये जिला कांग्रेस कमेटी बिजापुर ने सांसद दीपक बैज जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी है। शुभकामना संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से बीजापुर के विधायक एव बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य व पीसीसी सदस्य नीना रावतिया उद्दे, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य व ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, ज़िला पंचायत सदस्य व पीसीसी सदस्य सरिता चापा, ज़िला पंचायत सदस्य व पीसीसी सदस्य पार्वती कश्यप, संतकुमारी मंडावी, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, छत्तीसगढ़ बीज निगम के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, पीसीसी सदस्य जयकुमार नायर, पीसीसी सदस्य आर वेणुगोपाल राव, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार साहिल जिले के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद दीपक बैज को पीसीसी अध्यक्ष की नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सांसद दीपक बैज को पीसीसी की नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी को पहले से और अधिक मज़बूती मिलेगी। दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश सहित बस्तर संभाग के सभी 12 सीट एक बार फिर कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *