सहसपुर लोहारा नगर पंचायत का चुनाव होगा रोचक – श्री शंकराचार्य शिष्य पण्डित देव दत्त दुबे लड़ेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

कवर्धा,,,सहसपुर लोहारा नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में जहाँ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है वहीं प्रत्याशीयों की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नगरीय निकाय के चुनाव में इस बार अध्यक्ष का चयन सिधे जनता के द्वारा किया जायेगा। अध्यक्ष के भाग्य का फैसला अब पार्षद नहीं, जनता जनार्दन करेगी। इस बार नगर पंचायत के चुनाव में अनेकों प्रत्याशी अपने किस्मत आजमाते दिखेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सिधे जनता द्वारा चुने जाने वाले चुनाव में सामान्य वर्ग से एक नाम उभर कर सामने आ रहा है और वो नाम है श्री शंकराचार्य शिष्य पण्डित देव दत्त दुबे का श्री दुबे का कहना है कि इस बार नगर पंचायत का चुनाव अनारक्षित मुक्त सामान्य वर्ग के लिए है। भारतीय जनता पार्टी से फ्रेस उम्मीदवार के तौर पर यदि नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट दिया जाता है तो भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडूंगा। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़कर, जनता के सहयोग से चुनाव जीत कर जनता के जायज मांगों को सरकार तक रखते हुए भरसक मुल भूत सुविधा दिलाउँगा। बी ए तक की शिक्षा प्राप्त पण्डित देव दत्त दुबे राजपुरोहित परिवार से आते है और लगभग 35 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े रह कर जनता की जायज मांगों को समाचार के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते रहे हैं। श्री दुबे ने आगे बताया सन 2014- 15 में हुए नगर पंचायत चुनाव में भी मेरी चुनाव लड़ने की तैय्यारी थी, राजा खड्गराज सिंह जी के नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के कारण मैने अपना निर्णय बदल दिया और मौन रहा। राजा खड्गराज सिंह सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े और अध्यक्ष बने, उम्मीद करता हूँ कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में व्यक्ति गत रुप से राज महल से राजा खड्गराज सिंह, रानी साहिबा आकांक्षा देवी, ब्राह्मण समाज सहीत सर्व समाज का समर्थन मिलेगा । नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताने में समस्त मतदाताओं का मताधिकार मिलेगा और जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *