सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर में पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। कवर्धा नगर पालिका के सीएमओ रोहित साहू अपनी टीम के साथ प्रतिदिन सुबह 6 बजे से नगर के अलग अलग वार्डों में भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा ले रहे हैं तथा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने स्वच्छता निरीक्षक व सफाई दरोगा को निर्देशित किया ।
नगर में कचरा फेंकने वाले स्थानों को चिन्हांकित कर वहां विशेष सफाई अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन एवं कचरे के सही प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उन्होंने बताया की डोर डोर कचरा कलेक्शन हेतु घर तक पहुचने वाले स्वच्छता दीदीयो को घर का कचरा देवे । सड़क व गली में कचरा ना फेकें। साथ में उप अभियंता राजेश मिश्रा, वीरेंद्र नवघरे, प्रभारी लियाकत अली, सफ़ाई दरोगा हुलास ठाकुर, पीआईयू होमेश मानिकपुरी उपस्थित रहे।