राजनांदगांव से महापौर पद के लिए युवाओं कि पहली पसंद निखिल द्विवेदी

राजनांदगांव-रायपुर (आरएनएस) :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी का पैनल लगभग तैयार है। सूत्रों के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम महापौर पद के लिए युवाओं की पहली पसंद निखिल द्विवेदी का नाम लगभग फाइनल है। ज्ञात हो कि निखिल द्विवेदी युवाओं की पहली पसंद है साथ ही राजनांदगांव में निखिल द्विवेदी का अपना एक अलग वर्चस्व और व्यक्तिगत संबंध है। साथ ही राजनांदगांव की जनता के बीच काफी अच्छी छवि है। वहीं निखिल द्विवेदी वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। पूर्व में वो काफी अहम और महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका और श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके हैं। पूर्व में वे पर्यटन मंडल सदस्य, यूवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन, एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव आदि पदों पर अपनी योग्यता सिद्ध कर चुके हैं। लोगों की माने तो यदि कांग्रेस पार्टी निखिल द्विवेदी पर दांव लगाए तो राजनांदगांव में कांग्रेस की जीत का परचम लहराना लगभग तय हो जाएगा। वहीं पार्टी के सदस्यों के अलावा कांग्रेसजन भी निखिल द्विवेदी के नाम पर पूर्णत: सहमत नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *