29 वा भोरमदेव महोत्सव 2025 -भोरमदेव महोत्सव के मंच पर आस्था, कला और संस्कृति का होगा अद्भुत संगम

कवर्धा :- छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्त्विक और धार्मिक धरोहर भोरमदेव में 26-27 मार्च को आयोजित होने वाले 29वें भोरमदेव महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं सहित ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की ख्याति और वैभव, समृद्ध इतिहास को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाएगा।

इस बार के भोरमदेव महोत्सव में देशभर के प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। भजन संध्या में अंतराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी अपनी मधुर आवाज से शिव भक्ति की महिमा भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। छत्तीसगढ़ी लोक संगीत में पद्मश्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति महोत्सव को खास बनाएगी, वहीं सुपर डांसर फेम अनिल टांडी का डांस परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ‘गहना गांठी’ के माध्यम से श्री प्रमोद सेन एवं उनके साथी लोककला की झलक प्रस्तुत करेंगे।

महोत्सव की तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पेयजल, बिजली और स्वच्छता जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह करेंगे, 29वां भोरमदेव महोत्सव का शुभारंभ

29वां भोरमदेव महोत्सव का विधिवत शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

समापन समारोह 27 मार्च को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता भी उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *