करोड़ो रूपये के सोने के जेवर चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी द्वारा आंध्रप्रदेश राज्य के जिला विजयनगरम् क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी शॉप में दिया, घटना को अंजाम
कबीरधाम पुलिस के विशेष सहयोग से आरोपी को किया गिरफ्तार एवं सोने के जेवर को किया बरामद।
कवर्धा :- ओ.पी. पाल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने एवं पूर्व आदतन निगरानी बदमाशों की लगातार तस्दीकी किये जाने हेतु रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है।उक्त निर्देश के परिपालन में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा इकाई के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर निगरानी बदमाशों की लगातार तस्दीक किये जाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिले के पूर्व अंतर्राज्यीय आदतन अपराधी एवं जिला बदर रह चुके व्यक्ति लोकेश श्रीवास की वर्तमान गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना संकलित किये जाने मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम गठित कर अंतर्राज्यीय अपराधी के संबंध में सूचना संकलित की जा रही थी, कि इसी दौरान विशेष मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई लोकेश श्रीवास विगत कुछ दिनों से अपने निवास स्थान में नहीं है तथा उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है, कि इस सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त आदतन आपराधी के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करने तथा सूचना तंत्र को सक्रिय करने निर्देशित किया गया। जिसके आधार पर टीम द्वारा सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए लोकेश श्रीवास की पल-पल की खबर प्राप्त की जा रही थी, कि इसी दौरान दिनांक 23.02.2022 को लोकेश श्रीवास को काफी दिनों बाद कवर्धा शहर में संदिग्ध अवस्था में कुछ समान रखे दिखे जाने की सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अंतर्राज्यीय अपराधी लोकेश श्रीवास के निवास स्थान में दबिश दिया गया। आरोपी लोकेश श्रीवास की विधिसंगत् तलाशी लेने पर उसके निवास स्थान से एक झोले में बहूत अधिक मात्रा में सोने के जेवर प्राप्त होने पर उसके संबंध में पुछताछ करने पर उक्त सामग्री को आंधप्रदेश राज्य के जिला विजयनगरम् क्षेत्र अंतर्गत ज्वलेरी शॉप से चोरी करना स्वीकार करने पर सोने के जेवर को विधिसंगत् धारा 41 (1+4) जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि के तहत् आरोपी से 06 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर कीमती करीबन् 2.5 करोड़ रूपये की जप्ती कार्यवाही किया गया तथा घटित अपराध के संबंध में आंध्रप्रदेश पुलिस से संपर्क स्थापित कर घटना के संबंध में अवगत कराया गया। आरोपी लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी एवं उसके कब्जे से 06 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर कीमती करीबन् 3.5 करोड़ रूपये मशरूका व्याजाप्ता करने में ओ.पी. पाल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गनिर्देशन एवं डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशानिर्देश में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा थाना प्रभारी कवर्धा के नेतृत्व में सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार एवं थाना कवर्धा से प्रधान आरक्षक इंदु नेताम, आरक्षक अनिलसेन, महिला आरक्षक गायत्री पट्टावी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।