![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220224-WA0106.jpg)
शिक्षकों के ख़िलाफ़ जाती सूचक गाली गलोज करने वाले सहायक आयुक्त के ख़िलाफ़ हो कानूनी कार्यवाही- कमलेश झाड़ी
बीजापुर:-तीन दिन पूर्व 21 फरवरी की घटना है जब सहायक आयुक्त ने आश्रम अधीक्षकों की समीक्षा बैठक बुलाई थी, उस बैठक में आयुक्त के द्वारा आदिवासी महिला कर्मचारीयों समेत सभी शिक्षकों को जाती गत गाली गलौच किया गया, जिसकी सीपीआई कड़ी भर्त्सना करती है। ऐसे मामले बीजापुर में पहला नही है कुछ दिन पूर्व भी खेल एकेडमी के छात्रों के साथ वहां के कोचों के द्वारा मारपीट,जातिगत गाली गलौच का मामला सामने आया था, पर वह भी ठंडे बस्ते में चला गया ऐसे मामलों को लेकर कांग्रेस की सरकार लुका छुपी का खेल खेल रहि है ऐसे st sc के गंभीर मामलों को लेकर संवेदनशील नही है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी बीजापुर जिला प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे अधिकारियों की तत्काल संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें। क्योंकि यह क्षेत्र पांचवी अनुसूचि का शेड्यूल आदिवासी इलाका है जिस वजह से ऐसे मामले गंभीर अपराध के श्रेणी में आते हैं। कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा सीपीआई इस कृत्य के ख़िलाफ़ आंदोलन भी करने के लिए मजबूर होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।