कोरोना योद्धाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली करोड़ो की सौगात, स्टाफ क्वाटर समेत अन्य, 3 करोड़ 78 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का 28 फरवरी को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण।
कवर्धा :- जिले में स्वास्थ्य विभाग को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से 3 करोड़ करोड़ 78 लाख के अलग-अलग कार्यों की सौगात मिली है। इसमें प्रमुख रूप से जिला अस्पताल परिसर में स्टाफ के लिए एफ व जी टाइप क्वाटर, झलमला में स्टाफ क्वाटर, 16.57 लाख की खर्च से 50 हजार लीटर पानी टँकी बनकर तैयार है, जिसका विधिवत लोकार्पण आगामी 28 फरवरी को माननीय मंत्री महोदय के कर कमलों से किया जाएगा।
जिला अस्पताल के उन्नयन कार्यों, प्रस्तावित 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड व 10 बिस्तर जिरियाट्रिक वार्ड का भूमि पूजन, झलमला के नवनिर्मित स्टाफ क्वाटर का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में लगभग 300 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर व उसकी फ्री रिफलिंग, 20,000 मास्क का फ्री वितरण, 10,000 पैकेट हर्बल काढा का वितरण, कोविड के सेकेंड लहर के समय रेमडीसीवीर इंजेक्शन समेत अन्य जीवनदायिनी दवाओं की निर्बाध उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती, वनाचंल के लिए सेकेंड एएनएम की भर्ती, स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम में पेंडिंग विविध रिक्क्त पदों में भर्ती, जिले में वेन्टीलेटर्स की सेवा शुरू करवाने, जिला अस्पताल में 50 बिस्तर, सुधा देवी आईसोलेनेशन वार्ड में 50 बिस्तर व डेडिकेटेड अस्पताल में 100 बिस्तर का ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की परमानेंट व्यवस्था करवाने के बाद अब जिला अस्पताल परिसर में स्टाफ क्वाटर की सौगात मंत्री अकबर के प्रयासों से शासन द्वारा प्रदाय की जा रही है।
लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर करेंगी, नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि शर्मा, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद मोहित माहेश्वरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रेंगाखार के अध्यक्ष सुमिरन सिंह धुर्वे, जिला पंचायत कबीरधाम की सदस्य रामकली हंसराज धुर्वे, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सदस्य कलीम खान, जिला अस्पताल के जीवनदीप सिमिति के कार्यकारिणी राजेश माखीजानी, अंकित शर्मा व अनिल दानी, ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच अमृत लाल धुर्वे के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगी। जिले के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग व इसके सहयोगी विभाग, मीडिया जनों की भी उपस्थिति भी इस अवसर पर रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, डीएफओ चूड़ामणि, जिला पंचायत सी ई ओ संदीप कुमार अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर समेत अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहेंगे।