दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक मंडावी ने स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से फ़ोन पर की चर्चा, दैवेभो कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द निराकरण का दिया भरोसा ,
बीजापुर :- सोमवार को छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के बेनर तले बीजापुर जिले के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने विभिन्न माँगों को लेकर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी से मिलकर ज्ञापन सौंपा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सौंपे गए अपने माँग पत्र में कहा कि पिछले दस से पंद्रह माह का मानदेय नहीं मिलने से भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवार के भरण पोषण की समस्या भी हो रही है।
विक्रम शाह मंडावी ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्या को लेकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से फ़ोन पर बात की और मिलने आए कर्मचारियों के समस्याओं को जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के ज़िला अध्यक्ष जी॰ गणपत राव सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित रहे।