होटल में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायपुर :- मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल निवासी डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर 38 वर्ष ने दो दिन पहले गुरुनानक चौक स्थित संदीप होटल के कमरे खुदकुशी कर ली है ….साथ आये दोस्त अजय निषाद के मुताबिक घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था….मृतक ने खुदकुशी से पहली शराब पीकर आवेश में आकर होटल के कमरे में करी जमकर तोड़फोड़….प्रथम।दृष्टया खुदकुशी का प्रारंभिक कारण पारिवारिक होने की आशंका….मौके से नही मिला कोई सुसाइडल नोट….पुलिस उसके दोस्त से पूछताछ समेत मामले की जांच में जुटी…..गंज थाना इलाके का मामला….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *