प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के लिए कार्यकर्त्ताओं ने बिछाई पलकें



नए पीसीसी चीफ की एक झलक पाने उमड़ी लोगों की भारी भीड़

रायपुर / जगदलपुर :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सड़क मार्ग से बस्तर संभाग पहुंच रहे बस्तर के सांसद दीपक बैज का आज हर गांव, हर शहर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और खूब रंग गुलाल उड़ाए। ऐसा लग रहा था, मानो कांग्रेस के लोगों ने दीपावली और होली एकसाथ मना ली हो।. वहीं दूसरी ओर नए पीसीसी चीफ की एक झलक पाने आमजन भी बेताब नजर आ रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 17 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे देवेंद्र नगर रायपुर स्थित अपने सरकारी आवास से कार द्वारा कोंडागांव के लिए रवाना हुए। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त प्रदेश कांग्रेस के स्वागत के लिए रायपुर – धमतरी के बीच स्थित गांवों और कस्बों में सुबह से कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जा डटे थे। बरसते पानी के बीच भी वे अपने नेता के इस्तकबाल के जमे रहे। श्री बैज का काफिला जैसे ही पहुंचता, उत्साह से लबरेज कार्यकर्त्ता कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपक बैज जिंदाबाद के नारे बुलंद करना शुरू कर देते थे। श्री बैज भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी गाड़ी से उतरकर कार्यकर्त्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते रहे। इस दौरान वे भी कार्यकर्त्ताओं के संग बारिश में तरबतर होते रहे। कार्यकर्ता उन्हें फूलमालाओं से लादते रहे। अभनपुर में जन सैलाब उमड़ पड़ा था। कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर और गुलाल उड़ाकर अपने नए अध्यक्ष दीपक बैज का जोशीला स्वागत किया। घरों की बालकनी और छतों पर खड़ी महिलाएं दीपक बैज पर फूलों की वर्षा करती दिखीं। कुरुद और धमतरी में भी जश्न और उत्सव का मंजर दिखा। यहां भी ढोल, धमाल और बैंड बाजे की धुन के बीच नृत्य करते कार्यकर्त्ताओं ने गजब का समा बांधा। कुरुद एवं धमतरी में भी जबरदस्त आतिशबाजी के साथ गुलाल उड़ाकर दीपक बैज का भव्य स्वागत किया गया। धमतरी में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित मकानों की छतों पर महिलाओं, युवतियों की भीड़ नजर आईं। वे फूल बरसाकर श्री बैज का स्वागत करती रहीं। हर निर्धारित जगह के लिए पांच मिनट का समय तय था, मगर कार्यकर्त्ताओं में स्वागत के लिए ऐसी होड़ मची रही कि हर स्थान पर श्री बैज को 15- 20 मिनट रुकना पड़ा। धमतरी से आगे बढ़ने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का काफिला पुरुर में रुका, जहां अन्य स्थानों की तरह ही जोशो -जूनून का नजारा देखने को मिला। पुरुर के बाद चारामा और कांकेर में दीपक बैज का अतिशी स्वागत हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे और पूरा इलाका कांग्रेसी झंडों, बैनर्स और पोस्टर्स से अट गए थे। कांकेर में संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल सोरी, भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने हजारों कार्यकर्त्ताओं के साथ अपने चहेते जननेता दीपक बैज का जोशीला स्वागत किया। चारामा और कांकेर में भी जमकर पटाखे छोड़े गए और अबीर गुलाल उड़ाए गए। केशकाल में विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्त्ताओं ने दीपक बैज को फूलों और गुलाल से सराबोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *