अपराधी प्रवृत्ति के युवकों को मोहरा बनाकर सियासी नंगा नाच
रायपुर / जगदलपुर (अर्जुन झा) :- दो दिन पहले रायपुर में युवकों द्वारा किए गए नग्न प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदर्शन में शामिल रहे अनेक युवक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। उनके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में ये युवक सरकारी नौकरी के हकदार तो रह ही नहीं गए हैं, फिर भला किसे उपकृत करने या किस दल को सियासी फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने ऐसा शर्मनाक कृत्य किया होगा ? जाहिर है राजनीति के हम्माम में नंगे सियासतदानों ने ही नंगा नाच किया है।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सरकारी पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने का आरोप लगाते हुए दो दर्जन से अधिक युवकों ने 18 जुलाई को रायपुर में विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले 29 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से सभी को जेल भेजा दिया गया है।
इन गिरफ्तार प्रदर्शनकारी युवकों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि इनमें से कई युवक पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे कई अपराधों में लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रदर्शनकारी व्यंकटेश मनहर जरहाभाठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अपराध क्र. 505/21 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज है। विक्रम जांगड़े जरहाभाठा बिलासपुर के खिलाफ थाना सिविल लाईन में चार मामले दर्ज हैं। उस पर पहला मामला अपराध क्र. 99/2011 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत, दूसरा मामला अपराध क्र.178/2020 धारा 294, 323, 506, 427, 34 भादवि के तहत, तीसरा मामला अपराध क्र.1227/2022 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि के तहत और चौथा मामला अपराध क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि के तहत दर्ज है। संजीत बर्मन शांतिनगर सिविल लाईन बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में तीन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उसके खिलाफ पहला मामला अप.क्र.1127/2011 धारा 147, 294, 506, 427 भादवि के तहत, दूसरा मामला अपराध क्रमांक 950/2022 धारा 295-ए, 509-ख भादवि, 67 आईटी एक्ट के तहत और तीसरा मामला अपराध क्र.1290/2022 धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि के तहत दर्ज है। वहीं अमन दिवाकर जरहाभांठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में में दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला अपराध क्र.505/2021 पर धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी भादवि के तहत और दूसरा मामला अपराध क्रमांक 1046/2021 पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध है। आशुतोष जानी जरहाभांठा बिलासपुर के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में पहला मामला अपराध क्र.1227/2022 पर धारा 147, 294, 323, 506, 427 भादवि के तहत व दूसरा मामला अपराध क्रमांक 1290/2022 पर धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि के तहत दर्ज है। विनय कौशल सिरगिट्टी बिलासपुर, मूल निवासी उमरिया सरगांव के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 1290/2022 पर धारा 147, 419, 420, 447, 448 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
हो सकता है भूपेश विरोधियो का हाथ !
इससे जाहिर होता है कि इन युवकों का नौकरी से कोई वास्ता नहीं था, बल्कि उन्होंने मोहरे के रूप में नग्न प्रदर्शन के शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया है। यह बात साफ हो गई है कि नग्न प्रदर्शन के जरिए भूपेश बघेल सरकार की निष्कलंक छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। राजनीति के इस नंगे नाच में भाजपा के लोगों का हाथ रहा है, यह बात हम दावे के साथ नहीं कह सकते, लेकिन यह तय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोर विरोधी ने ही उक्त युवकों को मोहरा बनाया है। ये भूपेश बघेल विरोधी भाजपाई भी हो सकते, कांग्रेसी भी हो सकते हैं और जोगी कांग्रेस के लोग भी। कांग्रेस में भी भूपेश विरोधियों की कमी नहीं है।गिरफ्तार किए गए नग्न प्रदर्शन करने वाले युवकों से कड़ाई से पूछताछ में इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है। भले ही यह नंगा नाच भूपेश बघेल को नीचा दिखाने के लिए किया गया होगा, लेकिन इस कृत्य से छत्तीसगढ़ महतारी की आत्मा पर आघात पहुंचा है और उसका सिर शर्म से झुक गया है। इसलिए सच्चाई से पर्दा उठाना निहायत जरूरी है।