मुंगेरी लाल जैसे कभी पूरे न होने वाले सपने देख रहे हैं केदार गैदू



हारे हुए पूर्व मंत्री की झल्लाहट उनके बयान से हो गई है उजागर

जगदलपुर :- इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मलकित सिंह गैदू ने कहा है कि पिछले चुनाव में करारी और शर्मनाक हार झेल चुके भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री केदार कश्यप मुंगेरी लाल की तरह दिन में हसीन सपने देख रहे हैं। उनके सपने कभी पूरे होने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की लोकप्रियता को देख केदार कश्यप झल्ला उठे हैं। उनके बयान से यह झल्लाहट साफ झलक रही है।
पूर्व केबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री केदार कश्यप द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज के बयान को लेकर की गई टिप्पणी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलकित सिंह गैदू ने तीखा पलटवार करते हुए उक्त कही है। मलकित सिंह ने कहा है कि केशकाल की सभा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री कवासी लखमा, पार्टी के विधायक लखेश्वर बघेल और संतराम नेताम का नाम क्या ले लिया, केदार कश्यप को मिर्ची लग गई। श्री बैज पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्त्ताओं और बस्तर के सभी कांग्रेस विधायकों का सम्मान करते हैं, उन्हें एक नजर से देखते हैं। बस्तर के ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायकों की काबिलियत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पूरा भरोसा है। पार्टी का हर नेता, कार्यकर्त्ता और विधायक भाजपा के बड़े नेताओं से भी काबिलियत में कहीं दस कदम आगे ही हैं। मलकित सिंह गैदू ने कहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पहले कार्यकाल में ही प्रदेशवासियों का जिस तरह से भरोसा जीता है, प्रदेश की जनता जिस कदर उन पर प्यार लुटाती है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बस्तर के सांसद दीपक बैज ने बतौर सांसद जो लोकप्रियता हासिल की है, उसकी बानगी गांव – गांव और शहर – शहर उन्हें देखने सुनने के लिए उमड़ रही हर वर्ग के लोगों की भीड़ के रूप में देखने को मिल रही है। श्री गैदू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज की ऐसी अतुल्य लोकप्रियता को देख भाजपा नेता केदार कश्यप खीझ उठे हैं। उनकी यह खीझ, उनके बयान से साफ झलक रही है। मलकित सिंह ने कहा है कि बस्तर संभाग के सारे विधायक उतने ही काबिल हैं, जितने कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज। उन्होंने कहा कि मंत्री कवासी लखमा, बस्तर संभाग के विधायक रेखचंद जैन, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी, संतराम नेताम, शिशुपाल सोरी, सावित्री मंडावी, चंदन कश्यप, देवती कर्मा, अनूप नाग सभी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों की जनता की सेवा ईमानदारी से करते हुए गांवों में विकास की गंगा बहा रहे हैं। अपनी कर्मठता से इन विधायकों ने जनता का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि भाजपा के लोग भी अपनी पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल होने लगे हैं। बस्तर संभाग में भाजपा का कोई नामलेवा नहीं रह गया है। इसीलिए केदार कश्यप खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोंचने का काम कर रहे हैं। मलकित सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है, इसलिए केदार कश्यप मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने न देखें।

दगी हुई कारतूस हैं केदार कश्यप
कांग्रेस नेता मलकित सिंह गैदू ने कहा है कि अपनी पीठ स्वयं थपथपाने वाले नेता केदार कश्यप 2018 के विधानसभा चुनावों में मिली करारी और शर्मनाक पराजय के सदमे से आज तक उबर नहीं पाए हैं। इसीलिए वे उल जलूल बयान देते रहते हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी श्री कश्यप को स्वयं की तथा भाजपा की हार का डर सताने लगा है। यह डर अच्छा है। वे प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। उनका यह दावा धरा का धरा रह जाएगा। कांग्रेस इस बार 90 में से 75 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में आएगी। इसलिए श्री कश्यप मुंगेरी लाल की तरह सपने देखना छोड़कर अपनी पार्टी की चिंता करें। श्री गैदू ने कहा कि केदार कश्यप बंदूक से दागी जा चुकी उस कारतूस की तरह हैं, जो दोबारा फायर नहीं की जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *