बैज के अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस में हलचल तेज, चुनावी तैयारी शुरू


पीसीसी चीफ दीपक बैज के बंगले में नेताओं की बढ़ गई आमदरफ्त


जगदलपुर (अर्जुन झा):- बस्तर के सांसद दीपक बैज के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के साथ ही जगदलपुर से लेकर रायपुर तक और राजनांदगांव से रायगढ़ एवं सरगुजा तक समूचे छत्तीसगढ़ स्तर पर कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। श्री बैज के रायपुर और बस्तर के उसरीबेड़ा स्थित बंगलों में पार्टी के नेताओं की आमदरफ्त काफी बढ़ गई है। बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलकित सिंह गैदू श्री बैज के साथ साये की तरह रहकर उनके हर कार्य में हाथ बंटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *