02 महिला एवं 02 पुरुष कुल 04 गाँजा तस्कर को पकड़ने में कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों के कब्जे 41.635 किलोग्राम गांजा जप्त

महिलाओं के आड़ में अवैध धन अर्जित करने की नियत से कर रहे थे, गाँजा की तस्करी,पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर
कवर्धा :- थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक हुंडई सेंटरो कार क्रमांक MP-20 AF-4207 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा पंडरिया की ओर से बजाग शहडोल की ओर परिवहन करते ले जा रहा है। उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है, मुखबीर के सूचना के संबंध में थाना कुकदुर प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कवर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम के साथ पोलमी चेक पोस्ट में नाकाबंदी पॉइंट लगा कर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था। कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताये गये जानकारी अनुसार एक हुंडई सेंटरो कार क्रमांक- MP-20 AF-4207 में सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे। जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकवा कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01.गंगाराम पिता लखन लाल यादव उम्र 57 वर्ष ग्राम गोवारी थाना देहात जिला दमोह मध्य प्रदेश। 02. यशवंत सिंह ठाकुर पिता भूपत सिंह उम्र 41 वर्ष वार्ड नंबर 03 फुटेरा काली दमोह मध्य प्रदेश। 03. सुषमा बाई पिता सहदेव बढ़ई उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 36 बिजली ऑफिस के सामने धनुपाली संबलपुर उड़ीसा। 04. पुनी हंस पति चैतन्य उम्र 37 वर्ष ग्राम टी एफ कॉलेज रोड धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा से दमोह मध्य प्रदेश की ओर जाना बताया गया। संदेह के आधार पर उक्त वाहन की बारीकी से तलाशी लेने पर कार में कुछ बैग रखे हुए थे जिसे खोलकर देखने पर उसमें मादक पदार्थ गाँजा भरा हुआ था, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर तोल करने पर 41.635 किलो गाँजा का होना पाया गया। जिस के संबंध में वाहन में सवार व्यक्ति से पूछने पर युक्त गाँजा को उड़ीसा से दमोह मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया गया। उक्त आरोपीगण से 34 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजन 41.635 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 8,32,700/ एवं एक हुंडई सेंट्रो कार क्रमांक- MP-20 AF-4207 कीमती करीबन 2,00000/ रुपये, 02 नग मोबाइल फोन कीमती 10,000/रुपये, कुल जुमला करीबन 10,42,700/ रुपये, को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, एवं आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कंवर एवं थाना कुकदुर पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *