![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211106-WA0125.jpg)
लक्ष्मी विसर्जन के दौरान वीडियो बनाने को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा :- कबीरधाम जिले थानांतर्गत रेंगाखार ग्राम में लक्ष्मी विसर्जन के दौरान ग्राम का युवक भुवन साहू वीडियो बना रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों में वादविवाद और झगड़ा हो रहा था भुवन वहां देखने पहुंचा भुवन को देखते ही आपस मे विवाद कर रहे युवक ने गुस्से में कहा कि वीडियो बनाना बंद कर भुवन ने ठीक है कहकर वहां से जाने लगा उसी झगड़े में शामिल सोनू खान उर्फ मख्खी ने रास्ता रोक कहा कि तूने वीडियो कैसे बनाया कहकर तेज हथियार से भुवन के बाएं आंख के पास वार कर दिया जिससे उसके आंख का ऊपरी हिस्सा फट गया गम्भीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया पुलिस को सूचना मिलते ही सोनू के ऊपर मामला दर्ज जांच कर रही है।
थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि लक्ष्मी विसर्जन के दौरान विडियो बनाने के वाद विवाद में सोनू खान उर्फ मख्खी ने नुकीली हथियार से वार कर दिया जिससे उसे गम्भीर चोट आई है। पीड़ित के बयान पर सोनू को पुलिस थाने ले आई जहाँ सोनू खान उर्फ मख्खी के विरुद्ध धारा 294,323,324, 506 B अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनू खान
उर्फ मख्खी के ऊपर एक आरक्षक से मारपीट का भी इल्जाम है। सोनू खान उर्फ मख्खी आदतन अपराधी है कुछ महीने पूर्व कवर्धा शहर में ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक से मारपीट करने का भी इल्जाम है लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की थी यदि की होती तो उसका हौसला बुलंद नही होता आज की घटना में पीड़ित की जान भी जा सकती थी।