
पैरा में आग लगने से दो बच्चे की मौत एक सुरक्षित, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पँहुचे घटना स्थल
भानपुरी :- क्षेत्र के ग्राम मूरकुची में तुलाराम के घर के चबूतरे में रखे हुए पैरा अचानक आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई वहीं एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है । इस घटना की जानकारी मिलते ही छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी तत्काल घटना स्थल पहुंचे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुरकुची में तुलाराम के घर के चबूतरे में पैरा रखा हुआ था तीनों बच्चे सुजीत, विजेंद्र ,मुकेश पैरा में खेल रहे थे , इसी दौरान अचानक पैरा में आग लगने से तुला राम के पुत्र बिजेंद्र 5 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं घटनास्थल से चमरु यादव के पुत्र मुकेश 4 वर्ष को सुरक्षित निकला लिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक चंदन कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से सुजीत 7 वर्ष को उपचार के लिए भानपुरी अस्पताल लाया गया ,किंतु आग से गंभीर रूप से झुलसने की वजह से बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल जगदलपुर के लिए रिफर कर दिया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुजीत ने दम तोड़ दिया ।