एसटी की तरह एससी की जमीन खरीदी- ब्रिकी पर लगे रोक
जगदलपुर :- अनुसूचित जाति वर्ग के माहरा समाज ने मुख्यमंत्री से अनुसूचित जनजाति वर्ग की तरह अनुसार जाति के लोगों की भी जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में माहरा समाज के लिए आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की भी मांग की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।
बस्तर संभाग में माहरा समाज आदिवासियों के बाद दूसरे क्रम का बड़ा समाज है और वर्षों तक आरक्षण के लिए जद्दोजहद करता रहा है। पहले यह सामान्य वर्ग में आता था जिससे इस समाज से जुड़े लोगों की जमीन खरीदी- ब्रिकी जोरों पर थी और अभी भी जमीन खरीदी- ब्रिकी जोरों पर है। अब इस समाज को अनुसूचित जाति वर्ग का दर्जा मिल चुका है। इसके बाद भी समाज के लोगों की जमीन की खरीदी- बिक्री जारी है, जिस पर रोक लगाने की मांग की गई है।वहीं माहरा समाज ने अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण प्रतिशत भी बढ़ाने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया है जिससे उनके समाज के लोगों को भी आरक्षण का पर्याप्त लाभ मिल सके। 1 अगस्त को बस्तर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से माहरा समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में मुलाकात की। मुख्यमंत्री को समाज की प्रमुख मांगों का ज्ञापन दिया गया। आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने और माहरा समाज के जमीन को दूसरे समाज के लोग न खरीद सकें व कई विषयों की ओर ध्यान आकर्षित करवाय। माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल के नेतृत्व में पहुंचे समाज के दल में संरक्षक एसआर बघेल, महासचिव दिलीप पेद्दी, विनय सोना, बाबुल नाग, ज्ञानेश्वर कर्मा, कन्हैया सोना, भुवनेश्वर नाग, फूलसिंग बघेल,भारत चालकी, प्रेम चालकी, गोपाल नाग, गणेश नागवंशी, डीकेश नाग, राजू मेहरा, नुकेश बघेल, कैलाश विक्की,सोनसाय नाग,रूपेश नेताम,रघु बघेल, रैतु बघेल, घासीराम नाग, आनंद, दीपक कश्यप, जलन कश्यप, दामू बघेल, दयाराम बघेल, राजेंद्र बघेल एवं समाज के सदस्य शामिल थे।