स्कूल में फीस के नाम से छात्रों से अवैध फीस वसूली
बकावंड। विकासखंड बकावंड के तारापुर हायर सेकंडरी स्कूल में एडमिशन के नाम पर छात्र छात्राओं से ढाई ढाई सौ रुपए प्राचार्य कैलाश धुर्वे द्वारा वसूले जा रहे हैं। जब हमारे संवाददाता द्वारा स्कूल में छात्राओं से पूछा गया तो छात्राओं ने बताया कि प्रत्येक से एडमिशन के नाम पर ढाई सौ रुपए फीस वसूली गई है। जब हमने स्कूल प्राचार्य से जानकारी चाही गई तो प्राचार्य ने गोल मोल जवाब दिया और बताया कि स्कूल को फंड नहीं मिलता। इसलिए छात्रों से फीस लेना पड़ती है जब इस विषय में हमारे संवाददाता ने संयुक्त संचालक को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि केवल नामांकन के लिए 80 रूपए लिया जाता है और कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। संयुक्त संचालक ने कहा है कि प्राचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।