बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 3 को हल्ला बोल प्रदर्शन*l
डौंडी :- विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन ने बताया कि बांग्लादेश की सरकार में कट्टरपंथियों द्वारा वहां की जा रही अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों के साथ क्रूरता, हत्या, आगजनी व संतों के साथ किए जा रहे अमानवीय कृत्य करने के विरोध में 3 दिसंबर को बालोद जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक पर 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे हल्ला बोल आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है।
स्वाधीन जैन ने कहा है कि हमारे हिंदू भाई बहनों के समर्थन में जोरदार आक्रोश व्यक्त करने हेतु प्रांत संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हल्ला बोल आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति संगठन सहित सभी आयामों के जिम्मेदार संगठन साथियों को शामिल होना है। जैन ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा है कि अपने अपने प्रखंडो के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित कर इस हल्ला बोल प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज कराएं।