लावा गांव की शिक्षिका तुलसा बघेल के तबादले का विरोध
बकावंड :- बस्तर जिले के बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र के लावा गांव में पदस्थ शिक्षिका को यथावत रखने की मांग जनप्रतिनिधियों ने की है और इस आशय का पत्र खंड शिक्षा अधिकारी के पास भेजा हैं
जनप्रतिनिधियों ने पत्र में कहा है कि कन्या आश्रम से लगातार शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है जिसके कारण यहां अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश पत्र के अनुसार तुलसा बघेल को कन्या आश्रम लावागांव से छिंदगांव में प्रधान अध्यापिका बनाकर भेजे जाने का निर्देश जारी हुआ है, जिसके कारण आश्रम एकल शिक्षक वाला हो गया है। यहां अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। तुलसा बघेल को वापस लावा गांव में पदस्थ किया जाए। लावागांव में कन्या आश्रम का कार्य प्रभावित हो रहा है जिसके कारण सरपंच सहित ग्रामीण चिंतित हैं। 10 दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी बकावंड को इस संबंध में पत्र सरपंच सोषमधर, शाला विकास प्रबंधन लावा गांव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव सहित नरसिंह, सुंदर, कुलमन, बुधराम, रामसिंह, दलसाय, परिस सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।