कुम्हारपारा में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जगदलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक के निर्देशानुसार जगदलपुर के कुम्हारपारा में 20 दिसंबर को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मेडिकल कॉलेज से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. केएम गुप्ता एमडी मेडिसिन के साथ– साथ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर में पदस्थ डॉ. विराट तिवारी, डॉ. नुपुर अवस्थी, डॉ.अंकिता पांडे, डॉ. प्रिया पांडे, डॉ. तृषा अवस्थी द्वारा 132 मरीजों की जांच कर लक्षणों के आधार पर उपचार दिया गया। शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी जयंत देशमुख द्वारा आंखों की जांच कर 12 लोगों को चश्मा वितरण किया गया और मोतियाबिंद के तीन मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया। लैब जांच में दिनेश सलाम द्वारा 28 लोगों के खून की जांच की गई । बीपी जांच में यशोधरा बघेल, कमलबती बघेल, देवकी जायसवाल
और मोहन कश्यप ने पंजीयन का काम किया।
इस शिविर मे एलोपैथिक के साथ– साथ होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ भी लोगों को मिला। चिकित्सक डॉ. विजय मिश्रा ने होम्योपैथी पद्धति से 68 मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा नरेश मरकाम एवं प्रशांत श्रीवास्तव शिविर में उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मो. शकील खान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *