नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने पेश की मोदी और विष्णु देव साय के सुशासन की शानदार तस्वीरें

लोहंडीगुड़ा। सरकारों की योजनाएं अच्छी होती हैं और जिनका लाभ लोगों को मिल रहा होता है, वे योजनाएं मासूम बच्चों के भी दिलो दिमाग में रच बस जाती हैं। उन योजनाओं के नाम बच्चों को कंठस्थ हो जाते हैं। इसका मतलब यही है कि सरकारी योजनाओं की चर्चा बच्चों के घरों और स्कूलों में जरूर होती होगी। इसका एक बड़ा ही बेहतरीन उदाहरण लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अलनार गांव में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में देखने को मिला है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में सुशासन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अलनार गांव में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन कर सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता, सुशासन पर पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टकार्ड लेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, और रंगोली प्रतियोगिता जैसे आयोजन किए गए। इन आयोजनों के माध्यम से छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शासन की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं पर अपनी समझ को साझा किया। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स सरकारी योजनाओं पर केंद्रित थी। बच्चों ने पेंटिंग्स में महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, नल जल योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, रानी दुर्गावती योजना, न्योता भोज आदि योजनाओं का बखूबी चित्रांकन किया था। इसके साथ ही बच्चों ने राज्य सरकार द्वारा जनसामान्य के हित के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक लाने ने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों तक शासन की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उन्हें सरकारी सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कोर्राम ने बताया कि सुशासन पखवाड़ा के तहत आयोजित ये कार्यक्रम न केवल छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता और जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं, बल्कि जनता को भी योजनाओं के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्राचार्य ने बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *