खड़े ट्रक में किसने लगाई आग?
जगदलपुर। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में ओरछा मार्ग की झाराघाटी में खड़े एक ट्रक में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस आगजनी की घटना जांच में जुटी है।
22 दिसंबर सुबह 6 बजे ट्रक जली हालत में मिला। मिली जानकारी अनुसार 21 दिसम्बर की देर रात को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग में मौजूद झारा घाट में माइंस के परिवहन में लगे ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। यह ट्रक नारायणपुर के आमदाई माइंस से दो दिन पहले लौह अयस्क लेकर निकला था लेकिन झारा घाट पहुंचने पर ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई। ड्राइवर ट्रक को वहीं खड़े कर कहीं चला गया था।जब ट्रक को आग के हवाले किए गया उस दौरान ट्रक में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। देर रात को घटित घटना और नक्सल मामले में अति संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है।
आगजनी में ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा और सामने के दो चक्के जल गए हैं। अभी भी जले भाग से धुआं निकल रहा है। ट्रक में माइंस का कच्चा अयस्क लदा हुआ है। घटन स्थल पर झारा थाना से पुलिस पार्टी पहुंचकर जांच में जुट गई है। अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक में नक्सलियों द्वारा आगजनी की गई है। वैसे ट्रक के आसपास से नक्सलियों का कोई भी पर्चा या साक्ष्य नहीं मिले हैं। जिससे यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। आगजनी का शिकार हुआ ट्रक नारायणपुर का ही है जिसका पंजीयन क्रमांक सीजी 04 एनएफ 4359 है। वहीं पूरे मामले पर नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा जांच उपरांत विस्तृत जानकारी अलग से देने की बात कही गई है।