टीबी-मुक्त समाज की ओर: पंडरिया के वार्ड 10 में निक्षय निरामया अभियान शिविर
पंडरिया, कबीरधाम :-पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 (सवरा पारा) में आज सीएमएचओ डॉ बी.एल. राज के निर्देशन मे और बीएमओ डॉ अनामिका पटेल के नेतृत्व मे निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 46 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 19 का हीमोग्लोबिन (एचबी) और 23 का सिकल सेल परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी और कुष्ठ के लक्षणों के बारे में जागरूक किया और बताया कि समय पर इलाज से इन बीमारियों को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। 🩺👩⚕️
शिविर में बीएमओ डॉ.अनामिका पटेल,एसटीएस जेम्स जॉन, जिला एसीएफ कॉर्डिनेटर परमेश्वर यादव,डॉ. दीपक धुर्वे, डॉ. शैलेन्द्र बसंती,सेक्टर सुपरवाइजर शांति मेश्राम, आरएचओ जगदेव ,फार्मासिस्ट विनोद चंद्रवंशी, एएनएम कुम्हारीन मरकाम, एमएलटी वेद चंद्राकर, आशा कार्यकर्ता बिशोक साहू, और शैलेन्द्र केसरवानी की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
वॉर्ड पार्षद अनुराग ठाकुर ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सभी से अपील की, “समय पर जांच कराएं और टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियों को हराने में मदद करें। हम सभी की जिम्मेदारी है स्वस्थ समाज का निर्माण!”
स्वस्थ समाज की ओर हर कदम महत्वपूर्ण है!