पंडरिया क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों से भाजपा सरकार में हो रहा सौतेला व्यवहार -रवि चन्द्रवंशी
पंडरिया – कवर्धा ज़िला गन्ना व गुड की मिठास के लिए जाना जाता रहा है ज़हाँ किसान गन्ने की खेती कर अपना जीवन यापन बड़े ही ख़ुशहाल तरीक़े से कर रहे है, ज़िले में गन्ने का उत्पादन इतना है कि 2 सहकारी शक्कर कारख़ाना की साथ साथ लगभग 400 से अधिक गुड फ़ैक्ट्रिया संचालित हो रही है पर शक्कर कारख़ाना में गन्ना बेचने वाले किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है
पंडरिया क्षेत्र के किसान नेता रवि चन्द्रवंशी ने पंडरिया शक्कर कारख़ाना में भुगतान पर हो रही देरी पर भाजपा सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है , चन्द्रवंशी में कहा कि एक ओर जहां भोरमदेव (कवर्धा) कारख़ाना में गन्ना किसानों को पूर्ण भुगतान हो गया है तो दूसरी ओर पंडरिया कारख़ाना में पिछले सीजन का लाभांस राशि 20 करोड़ और इस सत्र का मूल भुगतान 30 करोड़ कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है जिससे हमारे क्षेत्र के किसानो को बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है
ज़िला किसान कांग्रेस के प्रभारी रवि चन्द्रवंशी ने किसान हित में बात रखते हुए शासन प्रसाशन को एक सफ़्ताह में गन्ना किसानों के पूर्ण भुगतान की माँग की है यदि तय समय पर भुगतान नहीं हुआ तो किसानों के साथ मिलकर अनिश्चितक़ालीन चक्का जाम करने की बात कही है