पूर्व मंत्री व वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा की ED द्वारा द्वेषपूर्ण गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा व नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया

बीजापुर :- गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने जिला मुख्यालय बीजापुर में पूर्व मंत्री व बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा को भाजपा नेताओं के इशारे पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए द्वेषपूर्ण तरीक़े से ED द्वारा गिरफ़्तार किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीक़े से आवाज उठाने वाले विपक्ष के नेताओं को भाजपा की मोदी सरकार देश के संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए निराधार आरोप लगा कर लगातार जेल में डालने का काम कर रही है पूर्व मंत्री व बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता पर ED की कार्यवाही इनमें से एक है जिसकी हम निंदा करते हैं।
पुतला दहन करने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उड़दे, बसंत राव ताटी,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सरिता चापा,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती पार्वती कश्यप,जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, अनीता तेलम, निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, सोनू पोटाम,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव नाग,पार्षद प्रवीण डोंगरे,पार्षद कविता यादव,पार्षद साहिल तिग्गा,जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज अवलम, कामेश मोरला, एजाज सिद्दीकी, महेश बेलसरिया, पुरुषोत्तम सल्लूर, विनोद तालुकदार, के. जी. सत्यम, लक्ष्मण कड़ती, बलराम कोरसा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *