मुरुम निकालने सड़क ठेकेदार ने के खेत को बना दिया खाई, नहीं कराया समतलीकरण

अर्जुन झा-
जगदलपुर।बस्तर संभाग के कांकेर जिले में ठेका फर्म मेसर्स हिलब्रो मेटेलिक्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ की एक बड़ी मनमानी सामने आई है। इस फर्म ने सड़क निर्माण के लिए मुरुम निकालने के फेर में सड़क किनारे के एक खेत को खाई में तब्दील करवा दिया है। किसान का खेत तो तबाह हुआ ही है, मवेशियों और किसान परिवार के सदस्यों की जान पर भी बन आई है।

उक्त फर्म ने कच्चे से अंतागढ़ सड़क के समतलीकरण के लिए पेवारी के किसान नारद पिता नरसिंह के खेत से मुरुम निकालने के नाम पर खनिज विभाग से परमिशन लेकर खेत की बुरी तरह खोदाई करवा दी है। ठेकेदार ने किसान नारद को भरोसा दिलाया था कि मुरुम निकालने के बाद खेत को समतल करा दिया जाएगा। ठेकेदार द्वारा बेतहाशा मुरुम निकालने के लिए बड़ी बेतरतीबी से खेत की खोदाई करवा दी गई है। खेत को आठ फीट गहरा बना दिया गया है। अब खेत को उसी हाल में छोड़ दिया गया है।
किसान परेशान है दर दर भटक रहा है, अधिकारियों ने मौन साध लिया है। किसान की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह 8 फीट का गड्‌ढ़ा आने वाले समय में पशुओं और किसान के परिवार के लिए घातक साबित हो सकता है।जानकारी के अनुसार मेसर्स हिलब्रो मेटेलिक्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ का स्टाप पेवारी के ग्रामीण नारद पिता नरसिंह से उसके खेत से मुरूम निकालने के लिए बात की गई थी। उसके अनुसार मुरुम निकालने के बाद खेत को समतल कर देने की बात कही गई थी और समतलीकरण के लिए आदेश खनिज विभाग से भी जारी हुआ था। ठेकेदार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए समतलीकरण के नाम पर लगभग 2 एकड़ के आसपास की भूमि पर लगभग 8 फीट तक के गहरे गड्‌ढे कर दिए गए हैं, जिसे देखकर तालाब जैसा मंजर नजर आ रहा है। ठेकेदार के द्वारा समतलीकरण का कार्य नहीं बल्कि मुरुम खनन करना मुख्य उद्देश्य था। समतलीकरण के नाम पर कई पुराने हरे भरे पेड़ों को जड़ के साथ धराशायी कर दिया गया है, जिसकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि यह कार्य किसी दूर दराज के क्षेत्र में नही बल्कि अंतागढ़ मेन रोड पर इस तरह का कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग से एसडीएम, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और इस निर्माण कार्य के सब इंजीनियर और खनिज विभाग के अमले ने देखा है, परंतु आज तक किसी के द्वार कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

लोनिवि अफसरों ने साधा मौन
सड़क निर्माण का ठेका देने वाले वाले विभाग लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब इंजीनियर सहक बनने के दौरान इस गड्ढे को कई बार देखा होगा। इन सभी अधिकारियों को मालूम है कि इस तरह के गड्‌ढे करना गैर कानूनी है, परंतु इनके द्वारा भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न खनिज विभाग को किसी तरह का पत्र लिखा। नियमों का उल्लंघन करके काम करने वाले पर नकेल कसने की जिम्मेदारी हर विभाग की बनती है, मगर सभी के मौन साध लेने से संठगांठ की संभावना को बल मिल रहा है।

मुरुम निकालने का परमिशन मिला है

तहसीलदार ने झाड़ा पल्ला
मेसर्स हिलबों मेटॅलिक्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ के सुपरवाईजर विश्वकर्मा का कहना है कि हमारी कंपनी के द्वारा मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है और इसका उपयोग कच्चे से अंतागढ़ सड़क में किया गया है। हमारे पास मुरुम खोदने की खनिज विभाग से परमिशन है। भानुप्रतापपुर तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा से जानकारी लेने पर उनका जवाब था कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है। आदेश खनिज विभाग द्वारा दिया गाया है उनके द्वारा ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है। खनिज विभाग के अधिकारी के मोबाईल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु कई चार उनका मोवाईल आउट आफ कवरेज बताता रहा और घंटी बजी भी तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *