दिखी बस्तर के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा की झलक

जगदलपुर। राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत छात्रों को विज्ञान गणित और प्रौ‌द्योगिकी के क्षेत्र में अविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कलेक्टर हरिस एस. व मुख्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में ज्ञान गुड़ी केंद्र धरमपुरा के विज्ञान सभागार में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर व विकासखंड स्तर से चयनित कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के प्रत्येक विकासखंड से दो-दो प्रतिभागी सम्मिलित हुए। दर्शक के रूप में हायर सेकंडरी स्कूल धरमपुरा और ज्ञान गुड़ी के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि हार जीत प्रतियोगिता का एक भाग है आपको इसका लाभ लेते हुए आगे बढ़ना है। अपनी कमजोरी को पहचानें और अच्छे से पूर्ण तैयारी कर आगे बढ़‌ते जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने कहा कि आप पूरे जिले के 33000 वि‌द्यार्थियों में से चयनित होकर यहां तक पहुंचे हैं यह आत्मविश्वास लेकर आप आगे बढ़ते जाएं। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि आधुनिक स्तर के अनुरूप डिजिटल प्रोग्रामिंग की उच्च तकनीकी का उपयोग, केबीसी की तर्ज पर पांच अलग अलग प्रकार के पांच राउंड में की गई। बजर राउंड रैपिड फायर राउंड भी था। इस कार्यक्रम में निर्णायक हेमलता त्रिपाठी, बीके डोंगरे थे। शिवसिंह चंदेल एवं प्रकाश सारथी, विज्ञान स्रोत शिक्षक मनीष अहीर, अमित चित्रवंशी, जितेश देशमुख विषय विशेषज्ञ सचिन कारेकर, एचएन पांडे की एक संयुक्त टीम ने प्रतियोगिता को संपन्न कराया। इस प्रतियोगिता में के प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बस्तर विकासखंड के सेजेस बस्तर, द्वितीय स्थान जगदलपुर विकासखंड के हाटगुड़ा व कलचा स्कूल एवं तृतीय स्थान पर लोहंडीगुड़ा विकासखंड के सेजस लोहंडीगुडा के प्रतिभागी रहे। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा, एडीपीओ देवाशीष चौधरी, एपीसी राकेश खापर्डे, एसएन निर्मलकर, ज्ञान गुड़ी प्रभारी अलेक्जेंडर, संजीव विश्वास, मनीष श्रीवास्तव, श्रीनिवास राव एवं विभिन्न विकासखंडों से आए शिक्षक उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी जयनारायण पाणिग्रही व आभार प्रदर्शन मनीष अहीर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *