अमानत में खयानत करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में महिला व्यापारी की अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने पकड़ लिया है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थीया श्रीमती अनुसुईया साहू पति गोपाल साहू निवासी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके पुत्र गोविंद साहू का रायपुर में टाइल्स एन्ड सेनेटरी शोरूम है, जिसकी जगदलपुर में विस्तार शाखा गोविंद गोपाल टाइल्स एंड सेनेटरी के नाम से खोली गई थी। जिसकी वह स्वयं प्रोपाइटर है। शो रूम के सुचारु संचालन हेतु प्रार्थिया द्वारा रीता बेन चोपड़ा पति योगेश चोपड़ा निवासी शांति नगर जगदलपुर के नाम से किरायानामा 2023 में तैयार कर गोडाउन की देखरेख एवं उचित संचालन के लिए आरोपी ओम श्रीवास्तव को प्रति टाइल्स 10 रु. के कमीशन आधार पर मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया। प्रार्थिया द्वारा शो रूम एवं गोडाउन का औचक निरीक्षण करने पर हिसाब किताब में 1,12,1125 रु. की गड़बड़ी सामने आई। आरोपी से गड़बड़ी के बारे में पूछने पर सामान उधारी में देने की बात कही और उसने हिसाब देना बंद कर दिया। जिसके बाद क्रास चेक करने पर उधारी में सामान देना नहीं पाया गया। अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही शुरू की गई। टीम द्वारा आरोपी ओम प्रकाश श्रीवास्तव पिता स्व. एच.एल. श्रीवास्तव उम्र 49 वर्ष निवासी विजय वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम
प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव और आरक्षक कामदेव दर्रो एवं प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई।