![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250207_163017.jpg)
बीजापुर में भाजपा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन: विक्रम मंडावी
जगदलपुर। बस्तर संभाग की बीजापुर नगर पालिका के चुनाव में विवाद का दौर शुरू हो गया है। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए नगर पालिका चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है। नगर के मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास बनाने योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर बरगलाया जा रहा है। विधायक श्री मंडावी ने कहा कि भाजपा के बीजापुर जिला अध्यक्ष द्वारा नगर में कई जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फार्म भरवाए जा रहे हैं। यह मतदान को प्रभावित करने का प्रपंच मात्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के लिए कोई भी निजी व्यक्ति या संगठन अधिकृत नहीं है। शासन के हितग्राही और ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी ही पात्रता अनुसार हितग्राही का चयन करते हैं।. मगर भाजपा के लोग नगर पालिका का चुनाव जीतने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहे हैं। विधायक विक्रम मंडावी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरवा रहे एक युवक को पकड़ा। श्री मंडावी उस युवक को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर के शांतिनगर वार्ड में फार्म भर रहे युवक का वीडियो भी प्रमाण के लिए तैयार किया है। विधायक ने भाजपा नेताओं पर लगाया कि वे खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। श्री मंडावी और अन्य कांग्रेसजन प्रधानमंत्री आवास योजना के भरे व खाली फार्म जा रहे लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की शिकायत की गई। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से
आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा को ऐसे हथकंडों से बाज आने की चेतावनी दी है।