नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की गला रेतकर की हत्या

जगदलपुर। स्थानीय निकायों के चुनावों के बीच बस्तर संभाग में नक्सलियों ने दहशतगर्दी मचाना शुरू कर दी है। संभाग के दंतेवाड़ा जिले की एक ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की नक्सलियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई।

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले की अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक जोगा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी था। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया गया। बताया जाता है कि जोगा पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। घटना स्थल अरनपुर थाना क्षेत्र में आता है। जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का निवासी था, जहां गुरुवार की देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध जताते उसके चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई। हत्या के बाद नक्सली जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है। दो दिन पहले ककाड़ी निवासी युवक की हत्या भी नकसलियों ने इसी तरह की थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *