
नक्सल मांद में बैट बॉल का धमाल, सीआरपीएफ ने आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता
–अर्जुन झा-
जगदलपुर। बस्तर की जिन वादियों में पहले बंदूक की गोलियों और बम धमाकों की आवाज सुनाई देती थी, वहां अब बैट बॉल की आवाज और युवाओं का जोशीला शोर सुनाई देने लगा है। नक्सलियों के खात्मे के साथ साथ धुर नक्सल प्रभावित गांवों में हमारे सुरक्षा बलों की पैठ गहरी हो गई है। सीआरपीएफ द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों ने लोगों का दिल जीत लिया है। ग्रामीण नक्सलियों के बहकावे में अब नहीं आ रहे हैं।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के युवाओं और ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की एफ-188 बटालियन पुसपाल घाट द्वारा 16 से 18 फरवरी तक बल के परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सलग्रस्त गांव में भवेश चौधरी कमांडेंट एफ 188 बटालियन के निर्देशन में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट
प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन अभिज्ञान कुमार द्वितिय कमान अधिकारी द्वारा बन्नाराम सहायक कमांडेंट एफ 188 बटालियन सीआरपीएफ की उपस्थिति मे किया गया। उदघाटन मैच
परोदा व खड़पड़ी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का स्थानीय जनता ने भरपूर आन्नद लिया।प्रतियोगिता का समापन 18 फरवरी को होगा। इस दौरान विजेता टीम को ट्राफी व 10 हजार रु नकद व उप विजेता टीम को ट्राफी व 5 हजार रु. कैश प्राइज तथा मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट बालर व वेस्ट बैट्स मैन को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी 16 टीमों को क्रिकेट किट दिया जाएगा।
इसी दिन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 18 फरवरी को जरूरतमंद ग्रामीणों को कपडे, कंबल, पानी की टंकी, खाना बनाने के बर्तन, सोलर लालटेन, बच्चों को स्कूल बैग व कापी, किताब, गैती, फावड़ा आदि का वितरण किया जाएगा। इसी दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ की मुफ्त जांच कर दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अभिज्ञान कुमार द्वितिय कमान अधिकारीz
बन्नाराम सहायक कमांडेंट, अन्य अधिकारी और जवान तथा परोदा, पुसपाल, रतेंगा व ककनार के पंच, सरपंच, सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से आसपास के नवयुवक व ग्रामीण अत्यंत
प्रसन्न हैं। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। सीआरपीएफ द्वारा लगातार चौथी बार इस टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम स्थानीय युवाओं की छुपी खेल प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हमारे युवा मुख्यधारा से जुडकर देश के गौरव व विकास में भागीदार बन सकें।