
जगदलपुर में महकेगी इन गुलाबों की खुशबू
जगदलपुर। नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू ने आज महापौर के निवास पहुंच कर नव निर्वाचित महापौर संजय पांडे का स्वागत किया। नगर निगम के दोनों प्रमुख कर्णधारों के बीच नगर के विकास को लेकर चर्चा भी हुई।
महापौर पद का चुनाव जीतने के बाद से ही संजय पांडे के निवास पर आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी लगातार उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। आज सुबह नगर निगम के आयुक्त निर्भय कुमार साहू पांडे निवास पहुंचे। श्री साहू ने श्री पांडे को महकते गुलाब के फूलों का खूबसूरत बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही नगर विकास के मद्देनजर सरकार की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन और जन सुविधाओं के विस्तार में अपनी टीम की ओर से पूरी सहभागिता देने की बात आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने कही। आयुक्त निर्भय कुमार साहू भी सुलझे हुए और अनुभवी अधिकारी हैं। इस पंचवर्षीय कार्यकाल में आयुक्त को युवा जोश, चार पारी के अनुभवों के खजाने और सरल व्यवहार से भरपूर उत्कृष्ट काम करने वाले महापौर संजय पांडे का सहयोग मिलेगा। नगर निगम के इन दोनों प्रमुख आधार स्तंभों की जुगलबंदी से जगदलपुर निश्चित तौर विकास और जन सुविधाओं के विस्तार के मामले में नया आयाम रचेगा। उम्मीद की जा रही है कि कमिश्नर ने मेयर को जो गुलाब के फूल भेंट किए हैं उनकी खुशबू दोनों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाएगी और उस खुशबू का अहसास जगदलपुर के लोगों को भी होगा। बस बीच में कांटे न आने पाएं।