
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया में होली से पहले किसानों को राहत: 2.16 करोड़ रूपए का भुगतान जारी।
कवर्धा :- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य शासन के सहकारिता विभाग ने कबीरधाम जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को होली के पहले बड़ी खुशखबरी एवं राहत दी है। जिले के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया से जुड़े गन्ना विक्रेता किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2.16 करोड़ रूपए का भुगतान जारी कर दिया है। यह भुगतान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत निर्धारित समर्थन मूल्य 315.10 रूपए प्रति क्विंटल के अनुसार किया गया है।
कारखाने के प्रबंध संचालक श्री उत्तर कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि गन्ना विक्रेता किसानों को पूर्व में 150.00 रूपए प्रति क्विंटल के मान से राशि का भुगतान किया जा चुका था, जबकि शेष 165.10 रूपए प्रति क्विंटल की राशि अब जारी कर दी गई है। यह भुगतान उन किसानों को मिला है, जिन्होंने 30 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक गन्ना आपूर्ति की थी।
अब तक कुल 47.31 करोड़ रूपए में से 7.85 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। खास बात यह है कि होली त्योहार से पहले यह 2.16 करोड़ रूपए जारी होने से किसानों को न केवल पर्व की तैयारियों में सहूलियत मिलेगी, बल्कि वे अपनी आगामी फसलों की बुवाई व अन्य कृषि कार्यों की योजनाएं भी सुचारू रूप से बना सकेंगे।
प्रबंध संचालक श्री कौशिक ने कहा कि किसानों के हित कारखाने की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस राशि से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा, जिससे उनकी खेती और आजीविका में मजबूती आएगी। किसानों के खाते में यह राशि पहुंचने से उनमें उत्साह देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।