‘‘वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने वनक्षेत्र में अग्नि सुरक्षा संबंधी की अपील‘‘

कवर्धा,,,अग्नि सीजन 2025 में वनों की अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने कवर्धा वनमंडल अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों से अपील की है।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वनक्षेत्र में वनोपज संग्रहण, सूखी लकड़ी संग्रहण, तेन्दूपत्ता संग्रहण, अन्य कार्यों के लिए वनक्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार से आगजनी ना किया जावे साथ ही कहीं पर भी अग्नि लगने की जानकारी प्रकाश में आने पर तत्काल निकटतम वन अमला को सूचित करें ताकि समय पर आग बुझाया जा सके। आम ग्रामीणों के सहयोग एवं स्थानीय वन अमला के भरसक प्रयास से ही आग पर नियंत्रण एवं बचाव अधिक प्रभावशाली होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *