दिव्य सुरभि महायज्ञ का भूमि ध्वज पूजन संपन्न
कवर्धा,,,कवर्धा नगर के निकटस्थ ग्राम घुघरी खुर्द मे प्रदेश मे सर्वप्रथम आयोजित होने वाले गौ रक्षणार्थ सुरभि पंचकुण्डीय रूद्र महायाग का विशाल आयोजन आगामी नवम्बर माह के 06 तारीख से लेकर 14 नवम्बर तक किया जायेगा जिसका भूमि और ध्वज पूजन के साथ महागणपति अर्चन पंचांग सपर्या कर महाआयोजन का श्रीगणेश किया गया l
सर्वप्रथम समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति मे मुख्य वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य मे मुख्य धर्मायोजक गणेश तिवारी सपत्निक नेहा तिवारी के साथ आवाहित देवताओं का विधिवत पूजन संपन्न कर गौरकांपा से पधारे संत विवेकगिरी महाराज के साथ भूमि पूजन किया गया व सभी ग्रामवासियों द्वारा महायज्ञ के शुभारम्भ प्रतीक ध्वज को यज्ञ स्थल के मध्य प्रतिष्ठित किया गया तथा इस धार्मिक अनुष्ठान मे पधारे सभी ग्रामवासियों अतिथियों विशेषकर माताओ बहनो ने भी अच्छी संख्या मे अपनी उजस्थिति दर्ज कराई साथ ही दग़ार्मिक गतिविधियों को कवर करने पहुँचे मिडियाकर्मियों सहित सभी को प्रसाद वितरण कर यज्ञ नारायण भगवान के विशाल आयोजन का आगाज़ किया गया
