धुर नक्सल प्रभावित गांवों में अब विकास की दस्तक

अर्जुन झा-
जगदलपुर। बस्तर संभाग के घनघोर जंगलों में स्थित लाल आतंक वाले गांव तेजी से नक्सलमुक्त होते जा रहे हैं। इन गांवों में विकास की नई अनुगूंज, नई दस्तक सुनाई देने लगी है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल विकास, विश्वास और सुरक्षा की बुनियाद को लगातार मजबूत करते जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित गांवों में लाल आतंक का कोहरा छंटता जा रहा है, विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के सुदूरवर्ती ग्राम कुप्पागुड़ा पीड़िया में बीते 6 अक्टूबर को नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप की स्थापना की गई। यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्ला नार के अंतर्गत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। विपरीत मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प एवं उत्कृष्ट समन्वय का परिचय देते हुए इस कैंप की स्थापना की है। यह कदम न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की गति को भी सशक्त करेगा।

सुविधाओं का होगा विस्तार
कुप्पागुड़ा में कैंप की स्थापना से बीजापुर, गंगालूर, मुतवेंडी, कांवड़गांव, पीड़िया, डोडीतुमनार और गुटुमपल्ली को जोड़ने वाला मार्ग तर्रेम तक और अधिक आसान होगा। सड़क, पुल-पुलिया और संचार सुविधाओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल मुख्यधारा से तेजी से जुड़ेंगे।सुरक्षा कैंप के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अब स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, राशन वितरण, मोबाइल नेटवर्क और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा बलों की उपस्थिति से नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण भी होगा।

नक्सल उन्मूलन में बड़ी कामयाबी
बीजापुर जिले में वर्ष 2024 से अब तक कुल 38 सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। इन अभियानों के परिणाम स्वरूप 599 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, 196 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं और 953 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस अभियान की सफलता के पीछे बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर के आईजी (ऑप्स) श्री शालिन, दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ बीजापुर के उप महानिरीक्षक बीएस नेगी, बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार, सीआरपीएफ 170वी बटालियन के कमांडेंट सरकार राजा रमन, कोबरा 202 बटालियन के कमांडेंट अमित कुमार, एएसपी ऑप्स बीजापुर अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स बीजापुर रवींद्र कुमार मीणा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ऑप्स बीजापुर कुलदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत कुमार साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण सराहनीय रहा।

ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
कुप्पागुड़ा में सुरक्षा कैंप एवं जन सुविधा केंद्र की स्थापना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी खुशी और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कैंप खुलने से उनके जीवन में शांति, स्थायित्व एवं विकास की नई दिशा मिलेगी। ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के प्रति आभार एवं सहयोग का भाव व्यक्त किया। वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान बीजापुर जिले में अब तक 38 नए सुरक्ष कैंपों की स्थापना की जा चुकी है। नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टॉवर, आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *