नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पुलिस ने पहुंचाया परीक्षा केंद्र, वाहन के अभाव में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे कक्षा दसवीं ओपन के परीक्षार्थी
कवर्धा :- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनी के मार्गदर्शन में वनांचल क्षेत्र के थाना/चौकी प्रभारियों को वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं तथा आम जनों की हर संभव मदद करने, तथा शिक्षा के महत्व को बता कर जागरूक करने निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में सोमवार दिनांक 4 अप्रेल 2022 को थाना प्रभारी झलमला उप.निरीक्षक सुमित नेताम के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित वनांचल ग्राम के छात्र-छात्राओं को जो कक्षा दसवीं के ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उपयुक्त वाहन के अभाव में काफी परेशान थे जिसकी जानकारी पुलिस टीम मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा वाहन उपलब्ध करा वनांचल नक्सल प्रभावित विभिन्न ग्रामों के छात्र/ छात्राओं को बोड़ला परीक्षा केंद्र लाकर 10वीं के ओपन परीक्षा में सम्मिलित कराया गया साथ ही परीक्षा समाप्त होने के पश्चात पुनः वापस उनके ग्राम तक सुरक्षित पहुंचाया गया, तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना आकर या दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने का आग्रह भी किया । उक्त सराहनीय कार्य जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों के कुशल नेतृत्व में थाना झलमला प्रभारी उप. निरीक्षक सुमित नेताम के दिशा निर्देश पर प्रधान आरक्षक खुमान सिंह, एवं थाना झलमला पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। झलमला पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है ।