अवैध मादक पदार्थ गाँजा का तस्करी करने वाले दो अंतराज्यीय आरोपियों को थाना बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।
02 तस्करों के कब्जे से 20.680/ किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमती 206000/ रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त् 01 होण्डा कम्पनी का एकोर्ड कार किमती 400000/ रुपये व 04 नग मोबाइल फोन कीमती 7000/ कुल जुमला कीमती 6,13,000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
कवर्धा :- कबीरधाम जिले के थाना बोडला पुलिस के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अवैध मादक पदार्थ गाँजा, शराब आदि का तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखते हुए थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर के द्वारा सुचना दिया गया कि रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही एक होण्डा कम्पनी का एकोर्ड कार क्रमांक WB/ 06/D/0151 जिसमे बैठे लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं तथा उक्त वाहन में मादक पदार्थ गाँजा भरा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बोडला के द्वारा टीम तैयार कर उक्त् वाहन को दतिलहा मंदिर एन.एच. 30 मुख्य मार्ग के पास घेराबंदी कर रूकवा कर चेक करने पर कार के पीछे सीट के नीचे चेंबर मे 07 पैकेट एवं डिक्की मे 06 पैकेट रखे मादक पदार्थ गाँजा कुल वजन 20.680 किलोग्राम तथा कीमती 206000/- रू. बरामद किया गया एवं परिवहन मे प्रयुक्त् एक सफेद रंग का होण्डा कम्पनी का एकोर्ड कार क्रमांक WB/ 06/D/0151 किमती 4,00000/- रूपये के साथ आरोपीगणों के कब्जे से 01 नग ओप्पो कम्पनी का टच मोबाईल कीमती 4000/- रूपये एवं 03 नग की पैड मोबाईल किमती 3000/- रूपये कुल जुमला किमती 613000 /- रूपये को आरोपीगण चालक रामधीन चौधरी पिता परमात्मा प्रसाद चौधरी उम्र 27 साल सा0 सरवनपुर चौबे पोष्ट आफिस चिलमा बाजार थाना डुबोलिया जिला बस्ती (उ.प्र.) एवं रविकुमार गौतम पिता दिनानाथ गौतम उम्र 32 साल सा. सुपेलवा थाना कोतवाली बस्ती पोष्ट आफिस प्रधान डाक खाना बस्ती जिला बस्ती (उ.प्र.) के संयुक्त कब्जे से बरामद कर जप्त किया जाकर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बोडला में अपराध क्रमांक 205/22 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत उचित वैधानिक कार्यवाही कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।